आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायमsports - NEWS NATION BIHAR

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 February 2019

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायमsports

दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंंिकग में अपना शीर्ष स्थान और उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि श्रीलंका के कुशल परेरा ने 58 स्थान की लंबी छलांग लगायी. कोहली 922 रेंिटग अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है. कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है. श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में जीत के नायक रहे परेरा 51 और नाबाद 153 रन की पारियों के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंंिकग पर पहुंच गये हैं. परेरा ने विश्व फर्नांडो (नाबाद छह) के साथ आखिरी विकेट के लिये 78 रन की अटूट साझेदारी करके 83 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा.

गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स ने कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. मैकग्रा (2006) के बाद कमिन्स पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जो नंबर एक पर पहुंचे. कमिन्स के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा का नंबर आता है. भारतीय गेंदबाजों में रंिवद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. जडेजा आलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं.

</>

The post आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायम appeared first on Navabharat.



from खेल – Navabharat

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages