नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार मंगलवार को अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। वर्ष 2019-20 के अनुमानित बजट को वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में पेश करेंगे। बजट भाषण 11 बजे शुरू होगा। अगले वित्तीय वर्ष के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन पर अधिक जोर रहने की संभावना है।
प्रदूषण के खिलाफ कई प्रावधान
इस बार बजट में राजधानी को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए फिर कई प्रावधान किए जा रहे हैं। इसके तहत अगले वित्त वर्ष में राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों को लाने व सड़कों की ग्रीनरी बढ़ाने जैसे प्रावधान किए जा रहे हैं। इसके अलावा अनधिकृत कॉलोनियों का विकास भी सरकार के एजेंडा में शामिल है।
55 हजार करोड़ से अधिक का बजट
इस बार 55 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जाएगा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 53 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार पिछले चार साल से बिजली हाफ और पानी माफ की सुविधा जनता को दे रही है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
शिक्षक देखेंगे सत्र की कार्यवाही
दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने की अनुमति देने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार पिछले चार साल से शिक्षा के क्षेत्र को महत्व दे रही है।
बजट में सबसे ज्यादा शेयर शिक्षा विभाग को दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार के प्रयास के बाद दुनिया भर से लोग यहां के मॉडल को देखने आ रहे हैं। मंगलवार को भी दिल्ली सरकार अपना बजट पेश करेगी। ऐसे में मैं चाहता हूं की आप 20 शिक्षकों को सत्र की कार्यवाही देखने की अनुमति दें।
from Hindi News | Tahlka News
No comments:
Post a Comment